नई दिल्ली, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीबीआई ने राम रहीम और चार अन्य लोगों को साल 2002 में डेरा सच्चा सौदा के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के आरोप से बरी किये जाने के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने सीबीआई की याचिका पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है।
इससे पहले इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पीड़ित परिवार की अर्जी पर जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली बेंच नोटिस जारी कर चुकी है। आज चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी करते हुए सीबीआई की अर्जी को भी उसी बेंच के पास भेज दिया। जस्टिस बेला त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली बेंच आगे दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगी।
(Udaipur Kiran) /संजय———–
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम