West Bengal

रायगंज में 19 दिन से लापता युवती का रक्तरंजित शव बरामद, आरोपित गिरफ्तार

dead body

कोलकाता, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । 19 दिनों से लापता युवती का रक्तरंजित शव रायगंज के चोपड़ा इलाके में एक पुलिया के नीचे बरामद किया गया। यह युवती 12 दिसंबर से गायब थी, और काफी तलाश के बाद पुलिस ने उसका शव बरामद किया। इस मामले में करणदिघी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

युवती की पहचान करणदिघी निवासी रब्बानी शेख की बेटी के रूप में हुई है। शुक्रवार को पुलिस से जारी बयान के मुताबिक, 12 दिसंबर को युवती बाजार जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

परिवार ने आरोप लगाया है कि युवती को एक युवक ने उसी दिन अपहरण कर लिया था। इसी बीच, अचानक युवती के घर आरोपित युवक की एक तस्वीर भेजी गई, जिसे देखकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित के बयान के आधार पर पुलिया के नीचे से युवती का रक्तरंजित शव बरामद हुआ।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस युवक से गहन पूछताछ कर रही है।

मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने युवती का अपहरण करने के बाद उसकी तस्वीरें भेजकर डराया-धमकाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। अदालत ने आरोपित को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top