CRIME

क्रेन से टकराई बाइक में लगी आग दो युवक जिंदा जले

हाइवे पर घटना के बाद लगी भीड़

बागपत, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । बागपत जिले में दो युवक बाइक की आग में जल गए। घने कोहरे के कारण बाइक क्रेन से टकरा गई थी जिससे बाइक में भीषण आग लग गयी। दोनों घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया है। दूसरे की हालत गम्भीर बनी है।

बृहस्पतिवार की देर रात निवाड़ा गांव की नई कॉलोनी में रहने वाला शाहनवाज अपने एक साथी नोशाद के साथ बागपत से निवाड़ा के लिए जा रहा था। जैसे ही वह दिल्ली सहारनपुर हाइवे 709 बी स्थित निवाड़ा गांव के पास पहुंचा उसकी बाइक आगे जा रही क्रेन से टकरा गई। टक्कर लगते ही तेज धमाके के साथ बाइक में आग लग गयी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक जिंदा जल गए। सूचना पर फायर विभाग की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाया गया। एंबुलेंस से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया है। मौके पर पहुंची बागपत कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top