कानपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते पारा दिन पर लुढ़कता ही जा रहा है। जिस कारण अस्पतालों में ह्रदय रोगियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। सर्दी ज्यादा पड़ने की वजह से मरीजों में रक्तचाप की समस्या बढ़ जाती है। इस कारण कार्डियोलॉजी अस्पताल में रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को ओपीडी में 681 मरीज पहुंचे। ये आंकड़ा सामान्य दिनों से कई गुना ज्यादा है।
कानपुर में सर्दी का सितम जारी है। अब आलम ये है कि सूर्य भगवान के दर्शन होना भी दुर्लभ हो गये है। ऐसे में दिन भर चलने वाली सर्द हवाओं के कारण लोगों को रक्तचाप की समस्या होने लगती है और समय पर ध्यान न दिया जाए, तो इसका असर सीधे-सीधे ह्रदय पर पर होता है। यही कारण है कि रोजाना ह्रदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) में रोजाना सैकड़ो मरीज रक्तचाप बढ़ने और ह्रदय में होने वाले दर्द की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।
कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार ओपीडी में 681 मरीज पहुंचे, वहीं इमरजेंसी में दिखाने आये मरीजों की संख्या 60 रही जबकि 15 मरीजों को गंभीर अवस्था में भर्ती भी कराया गया। ये आंकड़े काफी डराने वाले हैं क्योकि ह्रदय संबंधी समस्या सबसे ज्यादा युवाओं में देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इतने कम टेम्प्रेचर में भी गर्म कपड़े न पहनना बेवजह सर्द हवाओं में घूमने से शरीर में खून का थक्का जमने लगता है। जिस वजह से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap