Chhattisgarh

छतवा जंगल में नर हाथी की मौत मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

वन विभाग के कर्मचारी के साथ गिरफ्तार दाे आराेपित

रायपुर / बलरामपुर 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिला के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा के जंगल में नर हाथी का शव बीते माह 19 दिसंबर को मिला था। इस मामले में वन विभाग ने दो आरोपित हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था, जबकि दो और फरार आरोपितों की तलाश की जा रही थी। गुरुवार को इस मामले में फरार दाेनाें आराेपिताें काे वन विभाग ने गिरफ्तार किया है।

मामले में एसडीओ संतोष पांडेय ने गुरुवार की देर शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वन विभाग ने गुरुवार को गोवर्धन उर्फ राकेश कोरवा (36वर्ष ) और बालदेव सिंह (48वर्ष ) को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,50,51 और 52 के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल कराया गया। उन्हाेंने बताया कि यदि वन्य प्राणियों की अवैध शिकार से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें ताकि उचित कार्रवाई कर वन्य प्राणियों के अवैध शिकार पर अंकुश लगाया जा सकें।

करेंट से हुई थी नर हाथी की मौत

उल्लेखनीय है कि रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के कंपार्टमेंट पी 3472 छतवा जंगल में बीते माह 19 दिसंबर को नर हाथी की मौत हुई थी। वन विभाग ने वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,50,51,52 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। बताया गया कि जांच में हाथी की मौत करेंट लगने से हुई थी। इस कार्रवाई में एसडीओ संतोष पांडेय, डिप्टी रेंजर साधुशरण दुबे, विजयनाथ तिवारी सहित सुरक्षा श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top