Madhya Pradesh

सभी नागरिक सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट पहनें और सीट बेल्ट बांधें: सांसद कुलस्ते

मिशन सुरक्षा जिंदगी अनमोल
हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना

मंडला, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मानव जीवन में वाहनों से सफर करना अत्यंत अनिवार्य हो गया है, लेकिन सफर के दौरान सड़क दुर्घटना होना और सड़क दुर्घटना में मृत्यु होना अत्यंत चिंता का विषय है। इसलिए सफर के दौरान सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी चालक वाहन शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन चलाएं इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

सांसद कुलस्ते गुरुवार को जिला योजना भवन में आयोजित मिशन सुरक्षा जिंदगी अनमोल है, सुरक्षित सफर, सुरक्षित प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद कुलस्ते, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा और भाजपा नगर अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटना और सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु के आंकड़े चिंताजनक हैं। जिला प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए। इस अभियान में संतुलित गति से वाहन चलाने, सांकेतिक चिन्हों का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने तथा शराब के नशे में वाहन न चलाने के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला, नुक्कड़-नाटक, दीवार लेखन, लघु फिल्म और स्कूल, कॉलेजों के माध्यम से यातायात नियमों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें, जिससे नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके और वे इन नियमों का कड़ाई से पालन करें। कुलस्ते ने बताया कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के आंकड़े में बिना हेलमेट या बिना सीटबेल्ट बांधे वाहन चलाने वालों की संख्या ज्यादा होती है, इसलिए बिना हेलमेट पहनें और बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाए।

कुलस्ते ने कहा कि जिले में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए इसके लिए विशेष पखवाड़ा चलाया जाए। उन्होंने वाहनों के फिटनेस, बीमा, लायसेंस इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना और सीटबेल्ट लगाने को अपने व्यवहार में लाएं जिससे आपका सफर सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक जब दोपहिया वाहन खरीदता है तो एजेंसी द्वारा उसे अनिवार्य रूप से हेलमेट दिया जाए। ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में विशेष अभियान चलाया जाए। जिससे इन विशेष अभियान से सभी को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या जिले में हत्या या अन्य अपराधों से होने वाली संख्या से अधिक है। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मिशन सुरक्षा जीवन अनमोल के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु में कमी लाई जाएगी और यातायात नियमों के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाकर सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधें। बहुत तेज गति से वाहन न चलाएं। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ट्राफिक सिग्नल का पालन करें। लेन ड्राईविंग का पालन करें और ओवरटेकिंग न करें। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों में अधिकतर मृत्यु सिर पर चोट लगने के कारण होती है इसलिए उच्च गुणवत्ता आईएसआई मार्क वाला हेलमेट सिर पर जरूर पहनें। उन्होंने बताया कि जिले में यातायात नियमों का पालन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ट्राफिक मित्रों के साथ जागरूकता रैली निकाली जाती है। विद्यालय और महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी कमेटी का गठन किया गया है। विद्यालय और महाविद्यालयों में लर्निंग लायसेंस शिविर लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है।

सांसद कुलस्ते ने हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गुरुवार को जिला योजना भवन में जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए यातायात नियमों के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जा रही है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाई जा सके। जिले में जनजागरूकता रैली, कार्यशाला, नुक्कड़-नाटक, बैनर-पोस्टर, दीवार लेखन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सांसद कुलस्ते ने इस दौरान युवाओं को हेलमेट प्रदान किए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top