-15 लाख रुपये की रेस्क्यू बोट देने की घोषणा
उदयपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर के कयाकिंग और ड्रैगन बोट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा करते हुए उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने 15 लाख रुपये की रेस्क्यू बोट प्रदान करने का वादा किया। यह घोषणा सांसद रावत ने 1 जनवरी को फतेहसागर झील पर आयोजित राजस्थान टीम की सेन्ड ऑफ सेरेमनी के दौरान की। यह टीम 3 से 6 जनवरी 2025 तक दिल्ली में आयोजित होने वाली ड्रैगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार मौजूद रहे। इस अवसर पर फतेहसागर स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर जिम्नेजियम का उद्घाटन भी किया गया। समारोह में राजस्थान टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट और टी-शर्ट भेंट किए गए।
राजस्थान कयाकिंग और कैनोइंग संघ के चेयरपर्सन चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन किया जा चुका है। टीम के कोच निश्चय सिंह चौहान के नेतृत्व में फतेहसागर झील पर एक महीने का अभ्यास शिविर आयोजित किया गया था। सचिव महेश पिम्पलकर के अनुसार, प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम सीनियर पुरुष, सीनियर महिला, और सीनियर मिक्स वर्गों में हिस्सा लेगी।
टीम के चयन और प्रशिक्षण की कठिन परिस्थितियों के बावजूद, फतेहसागर झील पर सीमित संसाधनों के बीच यहां के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष आर.के. धाभाई ने उम्मीद जताई कि राजस्थान टीम इस बार भी पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन करेगी।
सांसद रावत ने खिलाड़ियों की समस्याओं और उनकी उपलब्धियों को सुनकर खुशी जाहिर की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी सहायता और आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक उपकरणों की आवश्यकता को समझते हुए तुरंत 15 लाख रुपये की रेस्क्यू बोट प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी वादा किया कि फतेहसागर झील पर जल्द ही एक वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।
राजस्थान ड्रैगन बोट टीम के चेयरपर्सन अजय अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएससीबी, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, और मध्यप्रदेश जैसी 20-25 प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। राजस्थान टीम सीनियर पुरुष, महिला और मिक्स इवेंट्स में खेलेगी।
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष आर.के. धाभाई, उपाध्यक्ष भगवान स्वरूप वैष्णव, सचिव महेश पिम्पलकर, ड्रैगन बोट चेयरपर्सन अजय अग्रवाल, सलालोम चेयरमैन नवल सिंह चुंडावत, कोच निश्चय सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, और कई अभिभावक व समाजसेवी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता