धमतरी, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) ।लोगों को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौतियों के बारे में जागरूक करने 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इसके तहत पुलिस लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे रही है। चौक-चाैराहों पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। पंपलेट बांटकर यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया किया जा रहा है।
जिले के यातायात एवं थानों द्वारा हेलमेट रैली का आयोजन कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात जन जागरूकता रथ रवाना किया गया। रथ को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हेलमेट रैली गांधी मैदान से प्रारभ होकर आमातालाब मोड़, अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक से बस स्टैण्ड होकर वापस सिहावा चौक, घड़ी चौक होते हुए गांधी मैदान में संपन्न हुई। इसी प्रकार थाना सिहावा, अकलाडोंगरी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में हेलमेट रैली आयोजित कर आमजन, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक माह तक किया जायेगा। इस दौरान स्कूल कालेजों में यातायात पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित किया जाएगा। हाट बाजार, पर्यटन स्थल में आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी। हेलमेट रैली में जानकी गुप्ता, शिवा प्रधान, आकाशगिरी गोस्वामी, प्राप्ति वाशानी, लोकेश साहू, सेवकराम साहू, कमलेश नागवंशी, बलराम यदु, एनसीसी छात्र-छात्राएं
सहित गणमान्य नागरिकगण, उपपुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा, उनि खेमराज साहू, सउनि भेनूराम वर्मा, सुरेश नेताम, रामकृष्ण साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर पेमन साहू, उत्तम साहू, जितेन्द्र कृदत्त, दौलत मरकाम उपस्थित थे।
चौक-चौराहों में बांटे जा रहे पंपलेट
धमतरी शहर में यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत धमतरी शहर के मकई चौक, सिहावा चौक, सदर बाजार सहित अन्य स्थानों में यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया है। इसके अलावा माहभर स्कूलों में भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा