नई दिल्ली, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात उत्पादन और आयात को सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) में 151 इस्पात मानकों को शामिल किया है। स्टील उत्पादकों को बीआईएस परिभाषित मानक का पालन करना जरूरी है और घरेलू तथा विदेशी उत्पादकों को विनिर्माण के लिए बीआईएस लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है।
इस्पात मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि बीआईएस के 151 इस्पात मानकों को अब तक क्यूसीओ में शामिल किया गया है। बयान में कहा गया है कि आयातित इस्पात खेप की भी जांच की जाती है, ताकि घटिया इस्पात खेप की आपूर्ति की जांच की जा सके। इसके साथ ही केंद्र सरकार इस्पात उत्पादन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर कई कदम उठाती रही है।
इस्पात मंत्रालय ने कहा कि देश में खपत होने वाले स्टील के लिए मानक तैयार करने और उन्हें गुणवत्ता नियंत्रण आदेश में शामिल करने के उपाय किए गए हैं। मानकीकरण में स्टील उत्पादन के लिए एक समान विनिर्देश, परीक्षण विधियां और विनिर्माण प्रक्रियाएं लागू करना भी शामिल है। इससे विभिन्न उत्पादकों के बीच स्टील की गुणवत्ता में एकरुपता सुनिश्चित होती है।
————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर