Uttar Pradesh

स्वच्छ महाकुम्भ अभियान को गति देगा नगर निगम का शौचालय : गणेश केसरवानी 

उद्घाटन

–महापौर ने शहर में चार शौचालयों का किया उद्घाटनप्रयागराज, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। शहर को नया रूप देने के साथ ही रात-दिन सफाई अभियान जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को महापौर गणेश केसरवानी ने चार नए शौचालयों का उद्घाटन किया। जिसमें लूकरगंज, चौक, बलुआघाट और कटरा क्षेत्र शामिल है। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि सभी शौचालयों की सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुराने शौचालयों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। कई स्थानों पर शौचालयों की दीवारों पर पेंटिंग कराकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर रूप दिया गया है। महाकुम्भ के मद्देनजर स्पेशल टॉयलेट भी बनवाए गए हैं। महाकुम्भ के दौरान शहर भर के मुख्य मार्गों के किनारे 96 मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लूकरगंज के वार्ड-28 में मछली मंडी, चौक के वार्ड 95 में केसर विद्यापीठ के पास, बलुआघाट में सत्तीचौरा और कटरा में पानी की टंकी के पास नए शौचालय बनाए गए हैं। फिलहाल शहर में 226 कम्युनिटी पब्लिक टॉयलेट हैं। इनमें से 84 टॉयलेट्स के देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसियों को दी है। जबकि 42 कम्युनिटी पब्लिक टॉयलेट के रखरखाव और साफ-सफाई का जिम्मा डूडा के हवाले है। उद्घाटन समारोह में पार्षद एवं नगर निगम की उपाध्यक्षा सुनीता दरबारी, पार्षद नेम यादव, पार्षद विद्या द्विवेदी, पार्षद सोनिका अग्रवाल, पार्षद आनंद घिल्डियाल, क्षेत्रीय नागरिक सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top