संशोधित…. संशोधित….संशोधित…
(सम्पादकगण….कृपया पूर्व में स्टोरी कोड 02HNAT29 के तहत प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली को कल देंगे 4500 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा, जापानी पार्क से फूंकेंगे चुनावी बिगुल शीर्षक से जारी समाचार को रद्द कर उसके स्थान पर यह समाचार लें।)
नई दिल्ली, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली को 4500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें प्रधानमंत्री वजीरपुर में झुग्गी वासियों के लिए निर्मित 1645 फ्लैटों की चाबी भी गृह स्वामियों को सौंपेंगे।
गुरुवार को प्रेस वार्ता में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में झुग्गी वासियों के दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से वजीरपुर में बनाए गए 1645 स्वाभिमान फ्लैट की चाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोक विहार के वासियों को सौंपेंगे। डीडीए के ये फ्लैट जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना के तहत बनाए गए हैं। योजना का उद्देश्य झुग्गीवासियों को सुरक्षित और पक्के मकान उपलब्ध कराना है ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डीयू लॉ फैकल्टी के ईस्ट कैंपस का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली में कैंपस ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली द्वारका में एक शिलान्यास करेंगे और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कैम्पस का रोशनपुरा नजफगढ़ का भी शिलान्यास करेंगे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में रिठाला, नरेला कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा जनकपुरी से कृष्ण पार्क के बीच मैजेंटा लाइन का एक एक्सटेंशन दिल्लीवालों को प्रधानमंत्री देने वाले हैं। रोहिणी में सेंट्रल आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का फाउंडेशन रखेंगे और दिल्ली में जाम कम हो, उसके लिए का एक महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे।
वीर सावरकर के नाम पर रोशनपुरा में कॉलेज का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोक विहार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक शामिल है। इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। वीर सावरकर कैंप्स का निर्माण 140 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा । यह दस मंजिला इमारत होगी इसके साथ द्वारका में लॉ फैकल्टी का 107 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा।
शुक्रवार को अशोक विहार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के सभी सातों सांसदों के साथ बैठक कर समीक्षा की। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थियों को फ्लैट मिलने में कोई दिक्कत न हो और कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran)