सहरसा, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
जहां सभी लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष मना रहें है। कुछ लोग परिजनों के साथ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर आनंद उठा रहे है। वही कुछ वर्ग ऐसा है जो अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हो कर दिन रात सेवा दे रहे है,जैसे पुलिसकर्मी।
इसी क्रम में एक तस्वीर सामने आई जहाँ ब्राह्मण महासभा सहरसा ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता वितरण कर समाज को एक सुखद संदेश दिया। ब्राह्मण महासभा सहरसा के अध्यक्ष डब्बू मिश्रा ने कहा जरूरत है वैसे लोगो का मनोबल बढ़ाने का जो अपना परिवार छोड़कर सेवा दे रहे है।उन्होंनें कहा धर्म से विमुख होते ही अधर्म अन्याय एवं अनीति बढता है।ऐसे में सबों को धर्म अनुसार सभी कार्य संपन्न कराये।विशेष रूप सें युवाओं को धार्मिक शास्त्र एवं ग्रंथ का अध्ययन नियमित रूप सें करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
रौशन मिश्रा ने कहा की ऐसे कार्यक्रम से पब्लिक और पुलिस का संबंध मधुर होंगे। इस कार्यक्रम में दीपनारायण ठाकुर, पारस कुमार झा, महेश कुमार झा, सुमन समाज सहित कई गणमान्य मौजूद रहें है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार