शिवपुरी, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के पिछोर थाने में एक महिला ने रील बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। यह मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
गाड़ी की जमानत कराने पिछोर थाने पहुंची थी महिला-
बताया जा रहा है कि महिला रील बनाने की आदी है और इससे पूर्व भी जेल व थानों पर रील बना चुकी है। बताया जाता है कि नई बस्ती पिछोर निवासी रूचि लोधी की गाड़ी से कोई सड़क हादसा घटित हो गया था। बीते रोज महिला अपनी गाड़ी की जमानत कराने के लिए पिछोर थाने पर पहुंची। इसी दौरान उसने थाने से निकलते समय अमने सहयोगी की मदद से रील बना डाली। उसने रील को इंटरनेट मीडिया पर इसे वायरल कर दिया ।
नोटिस जारी कर जबाव मांगा है –
इस मामले में पुलिस ने उक्त महिला से जवाब मांगा है। यह मामला थाना प्रभारी जितेंद्र मावई के संज्ञान में आते ही उन्होंने महिला को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जबाव मांगा है कि उन्होंने थाने में रील क्यों बनाई। इस पर उसके खिलाफ क्यों न कानूनी कार्रवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता