Bihar

उत्तराखंड मे आयोजित 30वीं सब-जूनियर मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने 11 खिलाड़ी हुए रवाना

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मार्शल आर्ट टीम के सदस्य

-4 से 6 जनवरी तक हरिद्धार में होगा प्रतियोगिता का आयोजन-पूर्वी चंपारण की टीम में 9 बालक व 2 बालिका खिलाड़ी है शामिलपूर्वी चंपारण,02 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले से थंग-ता मार्शल आर्ट क टीम उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 30वीं सब -जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय थांग ता प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई है।

उक्त प्रतियोगिता में जिले से 11 खिलाड़ी का चयन हुआ है। जिसमें 9 बालक व 2 बालिका खिलाड़ी शामिल है। टीम के कोच एवं जिला सचिव अशफाक अहमद के साथ चयनित खिलाड़ी उत्तराखंड के लिए गुरुवार को ट्रेन से रवाना हुई है। कोच अशफाक ने बताया कि प्रतियोगिता 4 से 6 जनवरी तक होगा। प्रतियोगिता का आयोजन थांग ता फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार में किया जा रहा है।

जिले के सभी खिलाड़ियों का चयन 20 और 21 जुलाई 2024 को अररिया खेल भवन के इंडोर स्टेडियम में आयोजित चौथा राज्य स्तरीय थांग ता प्रतियोगिता के दौरान अच्छे प्रदर्शन करने के बाद किया गया है।इस प्रतियोगिता में देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिले से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ीयो में ईवेंट फुनाबाअमा से सुंदरम कुमार,

नाहिद आलम,अयांश चौधरी व आदित्य राज, ईवेंट अनिशुबा से सुजीत कुमार, फुनाबा अनिशुबा से पठानपट्टी के चौकीदार तफसीर आलम खान के पुत्र हसन तफसीर खान, फुनाबा अनिशुबा से अर्श कुमार, फुनाबा अनिशुबा से देव कुमार, फुनाबा अनिशुबा से पिंकी कुमारी व फुनाबा अनिशुबा से शीतल कुमारी व फुनाबा अनिशुबा से वरिष्ठ युवा खिलाड़ी अशफाक अहमद है। फुनाबा अनिशुबा के

टीम मैनेजर विकास कुमार, अध्यक्ष अबदुल हनान,निपु देवी ,जेयाउल्लाह शैख एंव सुनिता कुमारी, अंजनी कुमार भारद्वाज ,कृष्णा कुमार,आदित्यराज, दीपक कुमार ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टीम को रवाना किया ।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top