Madhya Pradesh

अनूपपुर: अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु

युवक का शव

अनूपपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । दो थानाक्षेत्र अंतर्गत 1-2 जनवरी रात दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मृत्यु हो गई है। कोतवाली थाना के ग्राम दुधमनिया में कुएं में खराब पंप को बना रहे युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने, दूसरा जैतहरी थानाक्षेत्र के जमुनिहाटोला में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक को गंभीर चोट आने से हादसे में मृत्यु हो गई।

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत दुधमनिया गांव के वार्ड-3 निवासी श्यामलाल सिंह के 28 वर्षीय पुत्र बृजेंद्र सिंह घर के सामने स्थित जगत विहीन कुआं में पंप को सुधार रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से कुआं के अंदर गहरे पानी में डूब गए। रिने की आहट मिलने पर पत्नी द्वारा अन्य लोगों को जानकारी दी गई। देर रात कोतवाली थाना अनूपपुर में घटनास्थल पर पहुंचकर कुंआ में भरे पानी को पंप से बाहर निकलते हुए बृजेंद्र के शव को बाहर निकाल कर गुरूवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी।

दूसरी घटना जैतहरी थाना अंतर्गत दो पहिया वाहन से जैतहरी से अनूपपुर आ रहे जमुनिहाटोला अनूपपुर निवासी 35 वर्षीय जमुना प्रसाद बैगा पुत्र रामलाल बैगा, जिसके साथ लल्लू कोल पुत्र मुन्ना कोल निवासी फाटकटोला पीछे बैठा था। छुलहा गांव के समीप अज्ञात बड़े वाहन से टकरा जाने पर जमुना प्रसाद बैगा को गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई। जबकि लल्लू कोल को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top