पटना, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीते एक और आज दो जनवरी को पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स-रग्बी-7 (अंडर14)का आज समापन हो गया। बिहार की रग्बी अंडर-14 गर्ल्स टीम ने खेले गए फाइनल मैच में ओड़िशा को 10-5 से हराकर चैम्पियनशिप जीत लिया। महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा। दूसरी ओर बिहार बॉयज टीम ने भी फाइनल में महाराष्ट्र को 50-00 के भारी अन्तर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति, एसजीफआई लखनऊ के फिल्ड ऑफिसर प्रेमचंद भारती और पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी वितरित किया। मंच का संचालन शारीरिक शिक्षा की व्याख्याता रेणु कुमारी ने किया।
उल्लेखनीय है कि 24,25 दिसंबर और 28,29 दिसंबर को आयोजित अंडर 19 में बिहार की गर्ल्स टीम प्रथम स्थान पर तथा बॉयज टीम दूसरे स्थान पर रहीं थीं वहीं अंडर 17 में बिहार की गर्ल्स और बॉयज दोनों टीमें प्रथम स्थान के साथ चैंपियन बनीं थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी