RAJASTHAN

हीरक जयंती राष्ट्रीय नाट्य समारोह शुक्रवार से, तीन नाटकों का होगा मंचन

jodhpur

जोधपुर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । जय नारायण व्यास स्मृति भवन, टाउन हॉल राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली की रेपर्टरी कम्पनी द्वारा एक साथ तीन नाटकों के प्रदर्शन का गवाह बनेगा। जिन तीन नाटकों का मंचन किया जाएगा वे भारतीय रंगमंच के बेहतरीन प्रस्तुतियां है।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव डॉ. सरिता फिड़़ोदा ने बताया कि प्रत्येक नाटक में दर्शकों को मनोरंजन के साथ कला की गहरी समझ और संवेदनशीलता का अहसास होगा। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर व एनएसडी के सहयोग से हीरक जयंती राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन तीन से पांच जनवरी तक टाउन हॉल में किया जाएगा। समारोह में प्रतिदिन शाम सात बजे टाउन हॉल में नाटक आयोजित होगा। एनएसडी इस वर्ष 60 वी वर्षगांठ रंग षष्ठि के रूप में मना रहा है। इसके तहत देश के अलग अलग शहरों में एनएसडी के नाटकों का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि सर्व प्रथम दिन तीन जनवरी को नाटक बंद गली का आखिरी मकान का मंचन होगा जिसके लेखक धर्मवीर भारती व निर्देश देवेन्द्र राज अंकुर होगे। चार जनवरी को नाटक माई री मैं का से कहूँ का मंचन होगा जिसके लेखक विजयदान देथा व निर्देशक अजय कुमार होंगे।

अंतिम दिन पांच जनवरी को नाटक बाबूजी संगीतमय प्रस्तुति मिथिलेश्वर कहानी पर आधारित विभांशु वैभव द्वारा नाट्य रूपांतरित बाबूजी जिसका प्रसिद्ध निर्देशक बी.वी कारंथ द्वारा अभिकल्पित किया गया है। कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा तीन दिन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी जिसमें तीन जनवरी को शिव प्रसाद गौड़ एवं सत्येंद्र मालिक द्वारा अभिनेता एवं उसका शरीर, चार जनवरी को राजेश सिंह द्बारा अभिनेता आलेख से मंच तक एवं पांच जनवरी को अभिषेक मुद्गल द्वारा मंच प्रबंधन विषयों पर कार्यशालाएं अकादमी परिसर में आयोजित की जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top