Haryana

हिसार: नगरपालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान किया जब्त

दुकानदारों का सामान जब्त करते नगरपालिका कर्मचारी।

सचिव बोले, लगातार जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

हिसार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा उकलाना में नगरपालिका ने शहर को यातायात

जाम और भीड़भाड़ से राहत दिलाने के लिए मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

अप्रोच रोड, जिसे उकलाना शहर की प्रमुख सड़क माना जाता है, पर दुकानदारों द्वारा किए

गए अतिक्रमण को हटाकर सड़क को चौड़ा और सुगम बनाया गया। नगरपालिका सचिव संदीप गर्ग ने गुरुवार को बताया कि प्रशासन को लगातार शिकायतें

मिल रही थीं कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे

हैं। इससे न केवल पैदल चलने वाले नागरिकों को परेशानी हो रही थी, बल्कि वाहनों के सुचारु

आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों

ने दुकानों के आगे लगे फ्लेक्स बोर्ड, ठेले और अन्य सामान को हटाया। जिन दुकानदारों

ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके सामान को नगरपालिका कर्मचारियों ने जब्त कर लिया। सचिव संदीप गर्ग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी दुकानदार को अप्रोच

रोड या अन्य स्थानों पर अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई दुकानदार चेतावनी

के बावजूद अतिक्रमण करता है, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि यह अभियान सिर्फ अप्रोच रोड तक सीमित नहीं रहेगा।

जल्द ही शहर की अन्य सड़कों पर भी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने

नागरिकों और दुकानदारों से सहयोग की अपील की, ताकि उकलाना को साफ-सुथरा और व्यवस्थित

बनाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top