Haryana

सोनीपत पुलिस ने किए दस वाहनाें के चालान तीन वाहन जब्त

2 Snp-4  सोनीपत: देवीलाल चौक गन्नौर पर वाहनों की         चैकिंग करते थाना प्रभारी जसप्रीत सिंह व ट्रैफिक चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह।

सोनीपत, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । लापरवाह

वाहन व अंडर ऐज वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए थाना गन्नौर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस

ने गुरुवार को देवीलाल चौक पर चैकिंग अभियान चलाया। थाना

गन्नौर प्रभारी जसप्रीत सिंह व ट्रैफिक इंचार्ज उप निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व

में पुलिस टीम ने वाहनों की चैकिंग की और लापरवाह वाहन चालकों के चालान किए।

इस दौरान

ट्रैफिक पुलिस ने 10 वाहनों के 53 हजार 500 रुपये के चालान किए व 3 वाहनों को जब्त

किया। थाना प्रभारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार शहर

में जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जो चैैकिंग कर बिना हेलमेट,

अधूरे दस्तावेज व यातायात के नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान कर

रहे हैं। जिस वाहन चालक के पास कागजात नहीं मिलते उन्हें जब्त भी किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top