पूर्वी चंपारण,02 जनवरी (Udaipur Kiran) । पहाड़पुर प्रखंड में पदस्थापित बीआरपी कुबेर पांडेय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।कुबेर की हत्या उसके सहोदर भाई लोकेश पांडेय ने ही संपत्ति हड़पने की नियत से कराया था।
कुबेर की हत्या 31 दिसबंर को गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव के समीप गोली मार कर दी गई।हत्या को सड़क हादसे का स्वरूप देने का भी कोशिश किया गया,जिसका खुलासा डाक्टरो ने पोस्टमार्टम के दौरान किया।वही घटना के पश्श्चात मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया।टीम ने त्वतरित कारवाई करते इस घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लौकाहा पकड़िया गाँव निवासी वर्तमान मे पहाड़पुर बीआरसी के कार्यरत बीआरपी कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनन्दन पाण्डेय की हत्या बाइक सवार दो अपराधियों ने किया था। कुबेर पाण्डेय की हत्या के मुख्य षडयंत्रकर्ता उसके सहोदर भाई लोकेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकेश ने हत्या की बात स्वीकार किया है। पुलिस के पूछताछ मे उसने बताया कि भाई की संपत्ति हड़पने के लिये लोकेश ने एक लाख मे शूटर से भाई की हत्या करवाया था। घटना मे शामिल शूटर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसआईटी मे डीएसपी रंजन कुमार कुमार अलावे पुलिस अरेराज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा,गोविंदगंज थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार,पहाड़पुर थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार अपर थानाध्यक्ष गोविन्दगंज रागीव हसन,एएसआई परमानन्द ठाकुर व जिला आसूचना इकाई मोतिहारी के पदाधिकारियो के साथ सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार