Haryana

हिसार : तेजधार हथियार से वार करके युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुरानी रंजिश में दोनों में पहले भी हो चुका था झगड़ा

हिसार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सीसवाल में तेजधार

हथियार से वार करके एक युवक की हत्या करने का समाचार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम

के लिए भिजवाया है वहीं मामले की जांच जारी है। पुलिस को दी शिकायत में सीसवाल निवासी ओमप्रकाश ने गुरुवार काे बताया कि वह मजदूरी करता

है। उसके एक बेटी और एक बेटा विनोद था। वह गांव में सैलून की दुकान चलाता था। गत दिवस

शाम को गांव का प्रिंस उसको बुलाकर गांव के राजीव गांधी सेवा सदन में लेकर गया था।

वहां पर प्रिंस के कुछ अन्य साथी मौजूद थे। उन्होंने उसके बेटे विनोद के साथ झगड़ा

करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर विनोद के सिर हाथ और पांव पर तेजधार हथियार से हमला

कर दिया, जिस कारण वह बेहोशी की हालत में वहीं पर गिर गया। पता चलने पर मौके पर पहुंचे

और बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अग्रोहा लेकर आए। यहां से हिसार के एक निजी अस्पताल

में ले गए।

बुधवार देर रात को विनोद की मौत हो गई। सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस अस्पताल

पहुंची और शव को लेकर नागरिक अस्पताल में आई। जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि

प्रिंस और विनोद का पहले भी झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर उसे पर दोबारा से हमला किया

गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top