नालंदा,बिहारशरीफ 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरारपुर थाना क्षेत्र के निवासी अरुण कुमार ने अपने 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ बिट्टू के लापता होने की शिकायत लहेरी थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बताया कि उनका पुत्र राकेश, जो ब्लू रंग की शर्ट पहने हुए था, 28 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे घर से बाजार घूमने के लिए निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सुबह तक इंतजार किया।जब चार दिन बाद भी पुत्र के वापस नहीं आने पर अरुण कुमार ने आशंका जताई है कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है।परिवार के लोग इस घटना को लेकर गहरे सदमे में है और उन्होंने प्रशासन से अपने बेटे की जल्द खोजबीन करने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने आवेदन दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। लहेरी थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है।
(Udaipur Kiran) /प्रमोद
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे