Haryana

यमुनानगर:  हरियाणा वाल्मीकि समाज के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने दिलीप कंडारा

दिलीप कंडारा बने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष

यमुनानगर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सभी जिलों से प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ वाल्मीकि समाज की एक बैठक शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से हरियाणा भर में डीएससी के लिए संघर्ष करने वाले दिलीप कंडारा को हरियाणा वाल्मीकि महासभा का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। गुरुवार को जानकारी देते हुए दलीप कांडारा ने बताया कि उन्होंने 2014 से पूरे हरियाणा में डीएससी की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया और समाज के हर दुःख दर्द में हमेशा खड़े रहें।

उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर 2024 को लाडवा के एक आलीशान रिसोर्ट में बहुत बड़ा सम्मेलन कराया गया था। जिस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी पहुंची थी। जहां दलीप कंडारा ने उनके सामने डीएससी की मांग को उठाया तब मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी ने हजारों लोगो के सामने सरकार बनते ही डीएससी को लागू करने वादा किया था और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी पहली कलम से डीएससी को लागू किया। वहीं इनके नेतृत्व में दो बड़े सम्मेलन जिला यमुनानगर मे डीएससी कि मांग को लेकर किये गए और इनकी टीम के द्वारा जिला पानीपत व जिला कैथल जिले में भी डीएससी के लिए कार्यक्रम किए गए थे।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top