HimachalPradesh

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 : हिमाचल प्रदेश से केंद्रीय विवि बना नोडल एजेंसी

चयनित अभ्यर्थी कुलपति के साथ।

धर्मशाला, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को हिमाचल प्रदेश राज्य की नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। इस संदर्भ में वीरवार को चरण 3 के तहत राज्यभर से प्राप्त पीपीटी प्रविष्टियों का व्यक्तिगत प्रस्तुतीकरण निरीक्षण/मूल्यांकन धर्मशाला के धौलाधार परिसर में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों का चयन किया गया। इससे पहले पूरे हिमाचल के 10 जिलों से चयनित प्रतिभागियों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल से मुलाकात की और उन्हें अपने-अपने विषयों के बारे में बताया।

कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि विकसित भारत 2047 के अनुरूप कई कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने आयोजित किए हैं। उसी कड़ी में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और युवा मंत्रालय मिल करके विकसित भारत युवा नेतृत्‍व संवाद 2025 पीपीटी व्यक्तिगत प्रस्तुतीकरण का केंद्रीय विवि में आयोजन हुआ। इसके दो चरण पहले हो चुके हैं। पहले युवाओं से कुछ प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। इसमें स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहां से छात्र अब आगे के चरण को पार करके चरण तीन में पहुंचे हैं। इसके लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को पूरे राज्य की नोडल एजेंसी बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि लगभग 119 रजिस्ट्रेशन प्रतिभागियों की आई हैं। उसके तहत हमारे 12 जिलों में से 10 जिलों के विद्यार्थी रिप्रजेंटेशन के लिए धर्मशाला में आए हैं और आज हमने यहां 20 ज्‍यूरी मेंबर्स सेलेक्ट किए हैं। 10 विषय चयनित किए गए हैं, जिनमें बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और उनमें जो बच्चे यहां से सेलेक्ट होंगे वह दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में जो बच्चे जाएंगे उनकी 11 तारीख को एक प्रतियोगिता और होगी और जो बच्चे वहां से सेलेक्‍ट होंगे वह 12 जनवरी को फाइनल राउंड में प्रधानमंत्री के समक्ष उन्‍हें बोलने का मौका मिलेगा। इस मौके पर उनके साथ डा सुनीता बंसल, कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, समन्वयक प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ, सह समन्वयक प्रो. सूर्यरश्मि रावत और अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top