CRIME

प्रेमी संग फरार विवाहिता की खेत में दफन मिली लाश  

बिनौली थाने का फाईल फोटो

बागपत, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता का शव खेत से बरामद किया गया है। युवती चार दिन पहले ससुराल से गायब हो गयी थी। जिसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी।

बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती प्रेमी संग ससुराल से फरार हो गयी थी। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देकर बरामद करने की मांग की गयी थी। विवाहिता को भगाकर ले जाने का आरोप गांव के ही युवक पर लगा था। विवाहिता के परिजनों ने प्रेमी के परिजनों से मिलकर विवाहिता को बुलाया और गला काटकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और शव को खेत में दफन कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल की और पुछताछ के बाद विवाहिता के शव को खेत से खोदकर निकाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच ओर साक्ष्य जुटाने में लगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top