भागलपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंजूषा महोत्सव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, एडीएम कुंदन कुमार, डीएसओ राजकुमार, सामान्य शाखा प्रभारी मिथिलेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।
बैठक में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने महोत्सव को लेकर कई सुझाव भी दिए। सामान्य शाखा प्रभारी ने बीते वर्ष हुई बैठक की संक्षिप्त जानकारी दी। बताया गया है मंजूषा पेंटिंग की प्रतियोगिता के साथ साथ इसे बनाने की कला का प्रदर्शन भी कराया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर