Bihar

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी ने किशनगंज में तस्करों पर लगाम लगाने की कही बात

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे किशनगंज, तस्करों पर लगाम लगाने की कही बात

किशनगंज,02जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल पूर्णिया रेंज के डीआईजी बनने के बाद गुरुवार काे पहली बार किशनगंज पहुंचे। वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने डीआईजी को बुके देकर स्वागत किया। वहीं एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद डीआईजी ने एसपी के साथ बैठक शुरू की। डीआईजी प्रमोद मंडल ने एसपी से किशनगंज की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तस्करी चाहे वो मानव तस्करी हो, पशु तस्करी हो या फिर शराब की तस्करी हो को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कठोर कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top