नई टिहरी, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल के दूसरे दिन प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां सुरकंडा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने मां सुरकंडा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर सरकार के कार्यों पर फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सुरकंडा रोपवे का निर्माण प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है, जिसने श्रद्धालुओं के लिए मां के दर्शन आसान बनाए हैं। इसके परिणामस्वरूप पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी अपने दोनों पुत्रों के साथ धनोल्टी स्थित आलू चक हेलीपैड पर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह कद्दूखाल से रोपवे के जरिए सुरकंडा मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मंदिर में करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना और परिक्रमा की।
मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग देवी-देवताओं के दर्शन के साथ प्रकृति का आनंद लेने के लिए उत्तराखंड आएं। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की।
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली और उनसे बातचीत की। कार्यक्रम में एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम अरविंद पांडेय, एएसपी जेआर जोशी, भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार