नाहन, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पोंटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस थाना की एक गश्ती टीम ने बसिह पुलिस चौकी के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध पाकर तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 446 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय अनिल वर्मा पुत्र घेमुदास निवासी गांव सीडी तहसील चकराता जिला देहरादून और 29 वर्षीय राकेश पुत्र मोहन लाला निवासी गांव जखनोग जिला देहरादून के रूप में हुई है।
डीएसपी मानवेन्द्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर