बेतिया, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण जिला के ही वाल्मीकिनगर से पिकनिक मना कर बाइक से लौट रहे नौशाद आलम की मौत नीलगाय से टकरा कर घटनास्थल पर हो गई। वही बाइक पर पीछे बैठे नौशाद के फुफेरे भाई शमीम आलम गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। साथ ही नीलगाय की भी मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना बुधवार देर रात की है।
लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि मृतक नौशाद आलम शनिचरी थाना के गोरा बेलवा वार्ड चार निवासी अब्दुलैश मियाँ के पुत्र थे, जबकि ज़ख़्मी शमीम आलम गोरा बेलवा निवासी नईम मियाँ के पुत्र हैं। ज़ख्मी को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग पर बनकटवा मिडिल स्कूल के पास की है।घटनास्थल पर पड़े बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वही नीलगाय के शव को रात में ही सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कर दिया गया ।
नौशाद के चाचा अली अहमद मियाँ ने बताया कि दोनों भाई बाइक से नववर्ष की सुबह पिकनिक मनाने वाल्मीकीनगर गए हुए थे । वहाँ से वापस लौटते वक़्त रास्ते में अचानक एक नीलगाय उनके बाइक से टकरा गई, जिससे दोनों घायल हो कर सड़क पर गिर गए । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने नौशाद को मृत घोषित कर दिया
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक