Haryana

हिसार :जीएसटी दरें अधिक हाेने से बढ़ी कलेक्शन, व्यापार व उद्याेग घटे:बजरंग गर्ग

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।

सरकार को राजस्व और ज्यादा बढ़ाने के लिए जीएसटी में सलीकरण करके टैक्सों को

कम करने की जरूरत

हिसार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव

व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि देश व

प्रदेश में व्यापार व उद्योग घट रहे है और राजस्व बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण

यह है कि जीएसटी टैक्स बहुत ज्यादा है।

बजरंग गर्ग गुरुवार को व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में

सरकार द्वारा बार-बार टैक्सों में बढ़ोतरी करने और देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों

को बढ़ावा देने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आकड़ों के अनुसार

2023 में जीएसटी के तहत देश में 19 लाख 64 हजार 575 करोड़ रुपए टैक्स आया था और

2024 वर्ष में 21 लाख 52 हजार 518 करोड़ जीएसटी के तहत टैक्स आया है जो 2024 में

2023 की तुलना में 9.56 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हर साल जीएसटी के तहत टैक्स

ज्यादा आने का मुख्य कारण व्यापार व उद्योग का बढ़ना नहीं सरकार द्वारा बार-बार जो

जीएसटी के तहत टैक्स बढ़ाएं जाने के कारण राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है जबकि हरियाणा

में हरियाणा सरकार के आंकडों के अनुसार राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में सरकार के आंकडों के अनुसार 2023 में

8130 करोड़ रुपए राजस्व मिला था मगर 2024 में जीएसटी क्लेक्शन बढ़कर 10 हजार 403 करोड़

रुपए प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार का राजस्व बढ़ने का मुख्य कारण कपड़ा,

चीनी, दूध, दही, खाद्य, लस्सी आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाना है और जिन वस्तुओं

पर 5 प्रतिशत वेटकर होता था उसपर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना है। सरकार ने हाल ही

में रेडीमेड कपड़े, घड़ी, जूतों पर जीएसटी बढ़ाने के साथ-साथ पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगा

दिया। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व को ओर ज्यादा बढ़ाने के लिए जीएसटी में सलीकरण

करके टैक्सों को कम करने की जरूरत है। देश व प्रदेश में जीएसटी कम होने से व्यापार

व उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ने से सरकार को पहले

से कही ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी और देश व प्रदेश में लाखों बेरोजगारों को व्यापार

व उद्योग के माध्यम से रोजगार मिलेगा। जिस से देश में बेरोजगारी काफी हद तक कम होगी।

इस अवसर पर अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रदेश उपप्रधान पवन गर्ग, अनाज मंडी प्रधान

राम अवतार गोयल, हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंगला, संजग के प्रदेश

अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, खल बिनौला एसोसिएशन के प्रधान त्रिलोक कंसल, महाराजा अग्रसेन

हस्पताल के प्रधान अनिल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन

गोयल, सर्व कार संघ के जिला प्रधान रामनिवास सोनी आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top