Haryana

हिसार : शांति निकेतन स्कूल की छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

विजेता छात्राओं रचना व शिक्षा को पुरस्कार देते हुए अध्यापिका।

रचना व शिक्षा ने रंगोली जबकि जानवी ने वेस्ट मैटिरियल प्रतियोगिता में बाजी

मारी

हिसार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । एमसी काॅलोनी स्थित शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी

स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा रचना और शिक्षा ने एक समारोह में रंगोली प्रतियोगिता

में तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने नगद पुरस्कार की राशि भी प्राप्त की।

स्कूल में गुरुवार को हुई प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते

हुए रेनू जिंदल एवं सलोनी ने दोनों छात्राओं को बधाई दी तथा भविष्य में भी उन्हें इस

प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही एक अन्य प्रतियोगिता

जिसमें कि वेस्ट मैटिरियल से उपयोगी चीजें बनाने (कबाड़ से जुगाड़) की प्रतियोगिता में

विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा जानवी ने तृतीय स्थान हासिल कर नकद पुरस्कार प्राप्त

किया।

इस अवसर पर शांति निकेतन विद्यापीठ के वाइस चेयरमैन इजि. साहिल दलाल, मेजर

धर्मेश दलाल, सचिव गुलशन सेहरा, स्कूल प्रबंधक कंवल कुमार तथा स्टाफ सदस्य मैडम नुपुर

जैन, पारुल, नीशू पाहवा, सुनीता, सोनिका आदि ने विजयी छात्राओं को शाबाशी देते हुए

उनका उत्साह बढ़ाया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top