Haryana

जींद में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर पकड़ा अवैध बूचडख़ाना

कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम सदस्य।

जींद, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उडनदस्ते ने गुरूवार को बिना अनुमति के चल रहे औद्योगिक क्षेत्र में बने स्लाटर हाउस को पकड़ा है। एचएसआईडीसी, पोल्यूशन विभाग ने बूचडखाना संचालक को नोटिस जारी किया है। टीम में पोल्यूशन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। आगामी कार्रवाई एचएसआईडीसी विभाग द्वारा अमल मे लाई जाएगी।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट में बिना अनुमति के बूचडखाना की यूनिट चल रही है। जहां से मीट को पैक करके बाजार में स्पलाई किया जा रहा है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर सतपाल के नेतृत्व में टीम को गठन किया गया। जिसमें सब इंपेक्टर चरण सिंह, नरेश कुमार तथा एचएसआईडीसी के अधिकारी मनीष कुमार तथा पोल्यूशन विभाग के वैज्ञानिक डा. अनिल कुमार को शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने गुरुवार काे औद्योगिक क्षेत्र में लगी बूचडखाना यूनिट पर दस्तक दी। कार्रवाई के दौरान यूनिट प्रोसेसिंग में नही मिली।

यूनिट में बने स्टोर में रखी क्रेटों में कुछ मीट भी पाया गया। जब यूनिट के लगाने तथा अन्य विभागों की अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो संचालक दिखाने में नाकाम रहा। छानबीन के दौरान सामने आया कि गांव जाजवान निवासी आशीष ने एचएसआईडीसी की बिना अनुमति के लगभग तीन माह पहले एक प्लाट को लीज पर लेकर यूनिट को स्थापित किया था। जहां से मीट को प्रोसेस कर उसे बाजार में स्पलाई किया था। लगभग दस दिन पहले यूनिट को बंद कर दिया गया। सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर सतपाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में बिना अनुमित के बूचडखाना यूनिट स्थापित करने पर एचएसआईडीसी विभाग तथा पोल्यूशन विभाग ने यूनिट संचालक को नोटिस जारी किया है। आगामी कार्रवाई एचएसआईडीसी विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियो को भेज दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top