West Bengal

सिलीगुड़ी में मां-बेटे की रहस्यमय मौत

सिलीगुड़ी में मां-बेटे की रहस्यमय मौत

सिलीगुड़ी, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के माटीगाड़ा स्थित उत्तरायण टाउनशिप स्थित एक बंग्लो से मां-बेटे का शव बरामद किया गया है। जबकि महिला की बेटी को बेहोशी की हालत में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इस रहस्यमय मौत से गुरुवार को टाउनशिप में सनसनी मच गई। मृत महिला का नाम तिथि दास (38) बताया गया है। जबकि बेटे का नाम तेजस (07) दास है।

सूत्रों के अनुसार, 2018 से बिजनेसमैन सुजीत दास और उनका परिवार उत्तरायण टाउनशिप स्थित बंग्ले में रह रहे हैं। बुधवार रात बिजनेसमैन काम से बाहर चले गए। गुरुवार सुबह बिजनेसमैन की पत्नी, बेटे और बेटी को बंग्ले में बेहोश पाया गया। जिसके बाद तीन को बरामद कर स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। उत्तरायण टाउनशिप आउट पोस्ट की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी विश्व चंद ठाकुर ने बताया है कि उत्तरायण टाउनशिप स्थित एक बंग्लो के अंदर से मां और बेटे का शव बरामद किया गया है। बंग्लो के एक कमरे से यह शव बरामद हुआ है। कमरे से एक कोयले का चूल्हा भी बरामद हुआ है। जिसे रात को कमरे को गरम रखने के लिए जलाया गया था। शायद चूल्हे के धुंए से मौत हुई होगी। इस रहस्मय मौत से पर्दा उठाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। जबकि मृत महिला की बेटी नर्सिंग होम में चिकित्साधीन है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top