जोधपुर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल की शुरूआत में ही पुलिस बेड़ेे में मायूसी छा गई है। उनके एक जांबाज और होशियार सबइंस्पेक्टर का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे जोधपुर ग्रामीण के स्पेशल टीम में कार्यरत थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमें शोक छाया हुआ है।
सबइंस्पेक्टर करणीदान चारण जोधपुर ग्रामीण पुलिस में पद स्थापित होने के साथ ही मिलनसार, जांबाज एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे। पुलिस के आलाधिकारियों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
(Udaipur Kiran) / सतीश