जयपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर, जोधपुर सहित प्रायगपुरा, इंदौर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फीस में टैक्स चोरी को लेकर उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर गुरुवार को आयकर विभाग (इनकम टैक्स) की टीमों ने अलग-अलग छापेमारी की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार आयकर छापेमारी के दौरान उत्कर्ष सेंट्स पर क्लासेज चल रही थी। कार्रवाई के दौरान टीमों के पहुंचने पर सेंटर पर बड़ी संख्या में छात्र व टीचर मौजूद थे। छापेमारी का पता चलने पर छात्रों व कार्यालय कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। आयकर विभाग की टीमों ने सभी छात्रों को क्लास रूम से बाहर निकाला। सभी डॉक्युमेंट्स जब्त किए गए हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने सेंटर्स पर मौजूद कार्यालय कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त किए गए। आयकर विभाग छापेमारी के दौरान सेंटर के बाहर भारी पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया।
आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा चौधरी के अनुसार फिजिक्स वाला और उत्कर्ष की कुछ महीनों पहले पार्टनरशिप को लेकर बड़ी डील हुई थी। उसके बाद से मैनेजमेंट में फिजिक्स वाला की इन्वॉल्वमेंट शुरू हुई थी। आयकर विभाग को ऐसी शिकायतें मिली थी कि आठ सौ करोड़ से ज्यादा की इस डील में बड़े पैमाने पर अघोषित लेनदेन शामिल है। इसके बाद से ही आयकर विभाग के अधिकारी उत्कर्ष के ठिकानों पर नजर रखे हुए थे। संभव कार्रवाई के दौरान बडे टैक्स चोरी होने का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)