Haryana

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर मुरथल में हाेगा राज्य स्तरीय समाराेह

2 Snp-3  सोनीपत: सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ         उपायुक्त चर्चा करते हुए।

सोनीपत, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरु

गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को

लेकर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक

की। यह कार्यक्रम 06 जनवरी को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

मुरथल के सभागार में आयोजित होगा।

उपायुक्त

ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सिख समाज के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने

सभी प्रतिनिधियों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने बताया

कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल

होंगे। साथ ही, प्रदेश के विभिन्न जिलों से सिख संगत कार्यक्रम में भाग लेंगी।

बैठक

के बाद सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुरथल विश्वविद्यालय का दौरा कर सभागार की व्यवस्थाओं

का निरीक्षण किया। उन्होंने बैठने और अन्य सुविधाओं की चर्चा की और कार्यक्रम को सफल

बनाने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस मौके

पर एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम और सिख समाज से

मोहन सिंह मनोचा, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह,

मंजीत सिंह, जगमोहन, ललित तलवार, मंजीत सिंह बिल्लू, सुरीन्द्र सिंह तथा गुरजीत सिंह

सहित अनेक प्रतिनिधि मौजदू रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top