CRIME

डिजिटल अरेस्ट : साइकिल कारोबारी वृद्ध को मनी लाड्रिंग केस का झांसा देकर 17.30 लाख की ठगी

jodhpur

जोधपुर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के महामंदिर स्थित घांचियों का बास में रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर शातिर साइबर ठगों ने 17.30 लाख रूपयों की ठगी कर डाली। मामले को लेकर अब महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने प्रकरण में अब अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। पीडि़त साइकिल कारोबारी है और घर में अकेला ही रहता है। पत्नी बच्चें भी नहीं है।

महामंदिर घांचियों का बास निवासी 67 वर्षीय महावीरराज पुत्र संपतराज लोढा की ओर से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उनके पास में 24 दिसम्बर को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने मनी लॉड्रिंग केस होने के बारे में जानकारी दी। इसमें बताया कि उनके पास में 24 दिसम्बर को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए केंद्रीय एजेंसी का होना बताया। जिसमें कहा कि उसका नाम मनी लॉड्रिंग केस में आया है। तब वृद्ध महावीर राज ने कहा कि क्या करना पड़ेगा। तब बदमाशों ने बचने के लिए 15 लाख रूपए खाते में डालने को कहा।

झांसे में आए महावीर राज ने उनके खाते में उक्त रूपए डाल दिए। शातिरों ने किसी मुकेश अग्रवाल नाम के शख्स में रूपए डालने को कहा था। जोकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में भेजे गए। रूपए आरटीजीएस के माध्यम से आईसीआईसी आई बैंक द्वारा जमा करवा दिए। उसके पश्चात पुन: उसी नम्बर से व्वाट्सएप कॉल आया और कहा कि आपके 2.30 लाख रूपये और ड्यू निकल रहे हैं। तुरन्त जमा करवा दो। 26 दिसम्बर को किसी कमल किशोर नाम के शख्स के खाते में यह रूपए जमा करवाए गए। शातिर ने कहा कि वह उसे 28 दिसम्बर की शाम को कॉल करेगा। मगर बाद में उसका कॉल नहीं आया।

महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा के अनुसार वृद्ध महावीर राज अकेले रहते है। वे साइकिल का कारोबार करते है। वक्त घटना वे अपने घर पर अकेले ही थे। फिलहाल मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम पड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top