हुगली, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के हरिपाल थानांतर्गत शियाखला के सिनेमतल्ला इलाके में गुरुवार दोपहर एक शव को लेकर श्रीरामपुर के कालीबाबू श्मशान घाट जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक दुकान की दीवार से जा टकराई और दीवार तोड़ते हुए दुकान में घुस गई। इस घटना में आठ लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है। एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई और गाड़ी को हटवाने की व्यवस्था की। शव को दाह संस्कार के लिए भेजने की व्यवस्था कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय