West Bengal

झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कर्मचारी का लटकता हुआ शव बरामद

झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कर्मचारी का शव बरामद

झाड़ग्राम, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से गुरुवार सुबह एक ग्रुप सी कर्मचारी का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह अस्पताल अधीक्षक ने विश्वजीत सरकार उर्फ पलटू का शव अस्पताल परिसर के कारशेड में लटका हुआ देखा। इसकी सूचना झाड़ग्राम थाने को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अस्पताल के अधीक्षक इंद्रनील सरकार ने कहा कि ग्रुप सी कर्मी का लटकता हुआ शव आज सुबह बरामद किया गया। जब मामले की सूचना थाने को दी गई तो पुलिस पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विश्वजीत काफी समय से अस्पताल में ड्राइवर की नौकरी करते थे। वह अपने परिवार के साथ अस्पताल परिसर में बने क्वार्टर में रहते थे। वह रोजाना की तरह आज सुबह भी अपना स्कूटर लेकर निकले और चाय पी और आसपास के लोगों से बातचीत की। लेकिन अचानक दिन चढ़ने पर विश्वजीत का शव अस्पताल के कार शेड में लटका हुआ पाया गया।

झाड़ग्राम के एसडीपीओ शमीम विश्वास ने कहा कि अस्पताल के एक कर्मचारी का शव बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top