CRIME

बागपत में 10 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में दस हजार का इनामी

बागपत, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । बागपत की चाँदीनगर पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी मिले हैं। अपराधी लूट ओर गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि बागपत पुलिस के विशेष अभियान के तहत चांदीनगर थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी और 2/3 गैंगस्टर एक्ट में फरार अपराधी उमेश उर्फ रमेश उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपित उमेश ग्राम चौका, थाना बृजमनगंज, जनपद महाराजगंज का निवासी है। वह राजपुर लोनी, गाजियाबाद में रह रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि उसने खेकड़ा थाने में दर्ज डकैती के एक मामले में जमानत पाने के लिए अपना नाम और पहचान बदलकर खुद को रमेश उर्फ छोटू, निवासी विश्वास नगर, थाना शाहदरा, दिल्ली बताया था। बताया गया है कि 11 दिसंबर 2024 को खेकड़ा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद से उमेश फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने 27 दिसंबर 2024 को इस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ खेकड़ा थाने में डकैती, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अब आरोपित के खिलाफ नाम बदलकर जमानत लेने के मामले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बागपत पुलिस की इस सफलता को अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश और कानून-व्यवस्था की मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top