Uttar Pradesh

गौमांस तस्करी के आरोपित की 8 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क 

गौमांस

जालौन, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । जालौन पुलिस ने गौमांस तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तस्कर अतीक अहमद की 8 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है, जिसमें दिल्ली स्थित उसका मकान भी शामिल है। यह मकान पुलिस ने सील कर जब्त कर लिया है।

बता दें कि, यह कार्रवाई जालौन के एट थाना क्षेत्र में 21 दिसम्बर 2023 को हुई एक बड़ी तस्करी के मामले में की गई है। उस रात पुलिस ने 21 हजार किलो गौमांस से लदा एक कन्टेनर पकड़ा था। इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है और 2 आरोपितों की 1 करोड़ 25 लाख रुपये की सम्पत्ति पहले ही कुर्क कर ली थी। वहीं, गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई की है।

एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पुलिस तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top