कोलंबो, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीलंका को इस वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका से आठ बेल 206 हेलीकॉप्टर और पाकिस्तान से एक एफटी-7 ट्रेनर विमान मिल जाएगा। इससे देश की वायु सेना का हवाई बेड़ा सुदृढ़ होगा।
डेली मिरर समाचार पत्र के अनुसार श्रीलंकाई वायु सेना के कमांडर एयर मार्शल उडेनी राजपक्षे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अमेरिका से 2025 की पहली तिमाही में आठ टीएच-57 सी रेंजर बेल-206 हेलीकॉप्टर श्रीलंका को मिल जाएंगे। इनका प्रयोग मुख्य रूप से अमेरिकी नौसेना और मरीन कॉर्प्स प्रशिक्षण और परिचालन मिशन में किया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यात्रा के दौरान एक एफटी-7 ट्रेनर विमान पर चर्चा हुई थी। पाकिस्तान से जल्द ही यह विमान मिल जाएगा।
एयर मार्शल राजपक्षे ने बताया कि पिछले सितंबर में श्रीलंका को अमेरिका से एक बीचक्राफ्ट किंग एयर-360 ईआर विमान प्राप्त हो चुका है। इसके बाद दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से एक बीचक्राफ्ट किंग एयर-350 प्राप्त हुआ। इसके अलावा श्रीलंका ने अपने लड़ाकू विमानों के बेड़े को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। इसमें इजराइल मदद करेगा। इसके अलावा श्रीलंका ने चीन से पिछले साल दो वाई-12 विमान भी खरीदे है। श्रीलंका की वायु सेना अपनी ड्रोन सुरक्षा प्रणाली और रडार प्रणाली को सुदृढ़ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद