Haryana

फरीदाबाद प्रशासन ने चेताया, हवा निकासी के बगैर कमरे में न जलाएं अंगीठी

सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार जानकारी देते हुए।

सीएमओ बोले, ऑक्सीजन की कमी से घुटता है दम

फरीदाबाद, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पिछले दो दिनों से ठंड बढ़ गई है। ऐसे में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा भी साबित हो सकता है। क्योंकि इससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि अगर ऐसा करते हैं तो कमरे में हवा निकासी होनी चाहिए। फरीदाबाद में गत दिवस कंपनी के दो सिक्योरिटी गार्ड अपने केबिन में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। जिसके बाद केबिन में ऑक्सीजन की कमी हुई और दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर बंद कमरे में नहीं सोना चाहिए। क्योंकि कमरे के अंदर ऑक्सीजन कमी की होती है। कार्बन डाई ऑक्साइड अधिक होने से दम घुटने लगता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले व्यक्ति बेहोश होता है और उसके बाद उसके शरीर के सभी अंग काम करना बंद कर देते हैं। ऐसे में व्यक्ति की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि लकड़ी या कोयले की अंगीठी जलाते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि कमरे में वेंटिलेशन पूरी तरह से होना चाहिए। बाहर की हवा के लिए वेंटीलेशन जरूरी है। सीएमओ ने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए इलेक्ट्रिक उपकरणों का सावधानी से उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा गर्म कपड़े पहनकर भी अपने आप को बचाया जा सकता है। इसके साथ-साथ शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म पानी, कॉफी, चाय का सेवन करें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top