Haryana

फरीदाबाद  पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोचा

पकड़े गए आरोपी का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोटा मुनाफा कमाने के लालच में शराब तस्करी का काम करने लगे थे। आरोपियों के पास से अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि थाना सेक्टर-8 की टीम ने आकाश निवासी कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-20 और इरफान निवासी सेक्टर-3 को अलग-अलग जगह से काबू किया है। आकाश को 52 पव्वे देसी शराब बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी इरफान को कारमल स्कूल सेक्टर-7 डी के पास गिरफ्तार किया है। आरोपी से 28 अध्धे शराब बरामद की गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में मामले दर्ज कर लिये गये हैं। पूछताछ में सामने आया कि पैसे कमाने के लालच में आकर शराब तस्करी कर रहे थे। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top