जींद, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । विदेश में रह रहे दोस्त का बेटा बन कर एक व्यक्ति को तीन लाख 93 हजार रुपये का चूना को लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भगवान नगर निवासी इंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 19 दिसंबर को उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने विदेश में रह रहे अपने दोस्त रामअवतार का बेटा बताया। उसने बताया कि उसे अपना वीजा एक्सटैंड करवाना है, जिसके लिए रुपयों की जरूरत है। कुछ समय के बाद वह वापस दे देगा। 19 दिसंबर को एक लाख, 20 दिसंबर को दो लाख रुपये डलवा दिए।
26 दिसंबर तक वह आरोपित द्वारा दिए खाते में तीन लाख 93 हजार रुपये डलवा चुका था। आरोपित ने उसे रुपये ट्रांसफर न होने के बारे बताया। जिसके बाद आरोपित की डिमांड बढ़ती चली गई। कोई न कोई बहाना बना कर राशि डलवाता रहा। जिस पर उसे संदेह हुआ तो वह अपने दोस्त रामअवतार से मिला और रुपयों के बारे मे बातचीत की। रामअवतार ने बताया कि उसके साथ ठगी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने इंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा