री-भोई (मेघालय), 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । मेघालय के नोंगपोह थाना और उमियाम थाना क्षेत्र की एक टीम ने री-भोई जिले के बर्नीहाट पुलिस चौकी क्षेत्र के पंद्रह माइल इलाके में जीएस रोड पर एक सफल ऑपरेशन के दौरान तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों तस्करों में दो महिला एवं पुरुष शामिल है।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से 254.16 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार संयुक्त अभियान के दौरान तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर एकरामुल हुसैन के कब्जे 254.16 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। ड्रग्स की तस्करी मामले में दो अन्य संदिग्धों निहार बेगम और मोनजुवारा बेगम को हिरासत में लिया गया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने नशीले पदार्थों के अलावा नगद 58,380 रुपये और चार मोबाइल हैंडसेट जब्त किया है। इस संबंध में, उमियाम थाना में केस संख्या 121(12)2024 के तहत धारा 8(सी)/21(बी)/27ए/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी