Sports

राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में मुरादाबाद की छात्रा खुशी का चयन

आकाँक्षा विद्यापीठ इंटर कालेज मुरादाबाद की छात्रा खुशी

मुरादाबाद, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । आकाँक्षा विद्यापीठ इंटर काॅलेज मिलन विहार के प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु यादव ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में काॅलेज की कक्षा-11 की छात्रा खुशी पुत्री अमित पाल सिंह का चयन हुआ। राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता 3 जनवरी से 8 जनवरी तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही है। प्रधानाचार्य डाॅ. हिमांशु यादव ने आगे बताया कि 68वीं प्रदेश स्तरीय कुराश प्रतियोगिता 2024-25 पिछले साल 9 सितम्बर से 11 सितम्बर तक अयोध्या में आयोजित हुई थी, छात्रा खुशी ने बालिका वर्ग-अंडर 17 में गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) प्राप्त किया था। छात्रा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भास्कर राघव के संरक्षण में नियमित अभ्यास करती हैं। विद्यालय के संस्थापक डॉ. बृजपाल सिंह यादव ने छात्रा छात्रा खुशी को उपरोक्त प्रतियोगिता के लिये अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top