मीरजापुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र की हरना गली में सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा (22) की बुधवार रात गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब वह अपने घर लौट रहा था। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग बाहर आए और हमलावर भाग निकले।
गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
परिवार में मातम, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
प्रियांशु के पिता सुरेश चंद्र ओझा कचहरी में मुंशी हैं। वह बेटे की हत्या से टूट गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रियांशु सपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। कई बार पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिल चुका था। प्रियांशु अपने संघर्षशील स्वभाव के चलते सपा के प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से भाग लेता था। प्रियांशु आइस फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है। बड़ा भाई इशु ओझा भी प्राइवेट नौकरी करता है। परिवार में प्रियांशु सबसे छोटा था।
एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस तैनात है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा