बीकानेर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की ओर से डीएलएड मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। एक परीक्षा के अलावा सभी परीक्षाएं तीन घंटे की होगी।
टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं आठ जनवरी को शुरू होंगी। इसके बाद 17 जनवरी तक परीक्षा होगी। इसमें 12 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी। द्वितीय वर्ष के विषय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षण का प्रश्न पत्र दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगा। जबकि शेष परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होंगी। साथ ही सैद्धांतिक परीक्षा परीक्षार्थी के अध्ययनरत जिले की डाइट द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जाएगी। जबकि प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन सैद्धांतिक परीक्षा के पश्चात परीक्षार्थी के अध्ययनरत संस्थान में किया जाएगा। इसके अलावा डीएलएड परीक्षा प्रथम वर्ष, प्रोन्नत तथा प्रोन्नत द्वितीय अवसर परीक्षा भी आठ जनवरी से होगी।
इस परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी तक किया जाएगा। इसका समय सुबह दस बजे से रखा गया है। प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन सैद्धांतिक परीक्षा के पश्चात परीक्षार्थी के अध्ययनरत संस्थान में किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित